Money Heist 5: Berlin के बेटे Rafael ने किया La Casa de Papel में डेब्यू, फैन्स ने कही ये बात...
ABP News
Money Heist 5: स्पैनिश शो मनी हाइस्ट के नए प्रोमो को ला कासा डी पैपेल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
Money Heist 5: वेब सीरीज मनी हाइस्ट सीजन 5 में क्या बर्लिन का बेटा राफेल प्रोफेसर और उनके बाकी लोगों को बचाएगा? ये सवाल इसलिए सामने आया क्योंकि हाल ही में मनी हाइस्ट सीजन 5 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस प्रोमो के रिलीज होने के बाद हर फैन यही सवाल पूछ रहा है. इस स्पैनिश शो के नए प्रोमो को ला कासा डी पैपेल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. प्रोमो को देखने के बाद ये पता चला कि एक्टर पैट्रिक क्रिआडो शो में बर्लिन के बेटे राफेल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. A post shared by La Casa de Papel (@lacasadepapel)More Related News