
Money Heist 5 के डायरेक्टर ने प्रोफेसर के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- भूल पाना मुश्किल है
ABP News
Money Heist 5 director pens emotional posts for Professor: निर्देशक जीसस कोलमेनर ने हाल ही में एक्टर अल्वारो मोर्टे के लिए इमोशनल नोट पोस्ट किए थे, जो द प्रोफेसर की भूमिका के बाद मशहूर हो गए हैं.
Money Heist 5 director pens emotional posts for Professor: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज़ Money Heist के लोग दीवाने हो चुके हैं. 'मनी हीस्ट' ने प्रशंसकों को इस साल दिसंबर में शो की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है. शो से जो किरदार लोगों के दिलों में बस चुका है वो है 'प्रोफेसर' और 'टोक्यो'. यहां तक कि डायरेक्टर जेसुस कोलमेनर भी एक्टर अलवारो मोर्टे और उर्सुला कोरबेरो से डरे हुए हैं, जिन्होंने इस सीरीज़ में दो अहम किरदार निभाए हैं.
A post shared by Jesús Colmenar (@jesus_colmenar)
More Related News