Money Heist के Arturo की रियल दिलचस्प कहानी, बनना था वकील, बन गए एक्टर
ABP News
वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) में ‘आर्तुरो’ को लालची, मतलबी और बेहद मौक़ापरस्त शख्स बताया गया है.
Money Heist: क्राइम और ड्रामा पर आधारित स्पेनिश वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के पांचवें सीजन का दूसरा पार्ट 3 दिसंबर को रिलीज होना है. इस सीरीज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज हम आपको ‘मनी हाइस्ट’ के एक ऐसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे हर कोई नफरत करता है, इस लाजवाब और यादगार किरदार का नाम है ‘आर्तुरो’ (Arturo Román) और इसे स्पेनिश एक्टर एनरिके आर्से (Enrique Arce) ने निभाया है. वेबसीरीज ‘मनी हाइस्ट’ में ‘आर्तुरो’ को लालची, मतलबी और बेहद मौक़ापरस्त शख्स बताया गया है.
आपको बता दें कि एक्टर एनरिके आर्से की कहानी किसी फ़िल्मी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनरिके वकील बनना चाहते थे, तीन साल वकालत की पढ़ाई की भी लेकिन बात कुछ जम नहीं पाई. कहते हैं कि इसके बाद एनरिके आर्से ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की ठानी. एनरिके आर्से ने अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग का कोर्स किया है. बताते हैं कि एक्टर एनरिके आर्से एक टीवी शो में शामिल हुए थे और इससे जीती हुई रकम से ही उन्होंने अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स की फीस भरी थी.