Monday Shiv Puja: सोमवार के दिन करें भोलेनाथ के ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप, जानें इसका प्रभाव और महत्व
ABP News
Om Namah Shivay Mantra Mehatav: भागदौड़ भरी लाइफ में तनाव और चिंता से बाहर आने के लिए हर व्यक्ति योग और अध्यात्म का सहारा ले रहा है.
Om Namah Shivay Mantra Mehatav: भागदौड़ भरी लाइफ में तनाव और चिंता से बाहर आने के लिए हर व्यक्ति योग और अध्यात्म का सहारा ले रहा है. हिंदू धर्म के अनुसार “ॐ नमः शिवाय” (Om Namah Shivay) मंत्र आत्मा की शुद्धि, तनाव और मुक्ति का एक आसान मंत्र है. मंत्रों के जप करने या सुनने से एक कंपन्न उत्पन्न होता है, जो जीवन को पॉजिटिविटी देता है. आइए जानते हैं “ॐ नमः शिवाय” के शक्तिशाली प्रभाव और इसके महत्व के बारे में जरूरी बातें.
क्या है ॐ का अर्थ
More Related News