
Monalisa Video: मोनालिसा बिना मेकअप मिनी स्कर्ट पहन कैमरे के सामने ऐसी इठलाईं, पति के रिएक्शन ने भोजपुरी बाला को दिया झटका
ABP News
Monalisa Latest Video: मोनालिसा (Monalisa) ने नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस मिनी स्कर्ट पहने इठलाती दिख रही हैं.
Monalisa Dance Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है. मोनालिसा वीडियो (Monalisa Video) में बिना मेकअप के मिनी स्कर्ट पहने कैमरा के सामने इठलाती हुई दिख रही हैं. मोनालिसा (Monalisa Dance) वीडियो में वायरल डायलॉग मैं इतनी सुंदर हूं तो क्या करूं पर अदाएं दिखा रही हैं. मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) कैमरा के सामने अदाएं दिखा ही रही होती हैं कि उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) ऐसी बात बोल देते हैं जिससे भोजपुरी बाला को खूब जोर का झटका लगता है.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा नए वीडियो (Monalisa New Video) में रेड डीप नेक टॉप और मिनी स्कर्ट में अदाएं दिखाती दिख रही हैं. वीडियो में मोनालिसा (Monalisa Video) के साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत (Monalisa Husband) भी हैं. मोनालिसा वीडियो में मैं इतनी सुंदर हूं पर अदाएं दिखा ही रही होती हैं कि उनके पति बीच में रिएक्शन देते हैं कि फिल्टर हटा कर दिखा... मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa and Vikrant Video) का यह मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोनालिसा के नए वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने लाइक किया है.