![Mole Removal : चेहरे से मस्सा हटाना है, तो बस इस तेल का कर लें इस्तेमाल, जान लें सही तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/15/922890-mole-removal.jpg)
Mole Removal : चेहरे से मस्सा हटाना है, तो बस इस तेल का कर लें इस्तेमाल, जान लें सही तरीका
Zee News
Mole Treatment: अगर आप चेहरे से तिल या मस्से हटाना चाहते हैं, तो इस तेल को एक बार आजमा कर देख लीजिए.
कुछ लोगों के शरीर पर काफी तिल व मस्से होते हैं. वहीं, ये मस्से चेहरे पर भी हो सकते हैं. जिसके कारण चेहरे का आकर्षण थोड़ा कम होने लगता है. वैसे तिल या मस्से होना सामान्य बात है. लेकिन अगर आप इसे हटाना चाहते हैं, तो घर पर ही ये काम कर सकते हैं. चेहरे से तिल या मस्से हटाने के लिए सर्जरी या लेजर की जरूरत नहीं है, बल्कि यह काम कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल भी कर सकता है.
आइए जानते हैं कि मस्से या तिल हटाने (mole removal tips) के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें.
More Related News