
Mohini Ekadashi: 22 या 23 मई, कब है मोहिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, व्रतकथा और पारण का समय
ABP News
Mohini Ekadashi 2021 Puja Vidhi: पंचांग भेद के कारण इस बार मोहिनी एकादशी व्रत के बारे में असमंजस पैदा हो गया है. यह 22 मई को है या 23 मई को. आइये जानें.
Mohini Ekadashi 2021 Shubh Muhurt: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है. परन्तु इस बार पंचांग भेद के कारण व्रत के दिन को लेकर बड़ा असमंजस है. पंचांग के अनुसार इस बार एकादशी तिथि दो दिन है. मोहिनी एकादशी की तिथि 22 मई को शुरू होकर 23 मई 2021 को खत्म हो रही है. ऐसे में एकादशी का व्रत किस दिन रखा जाये, इसे लेकर लोगों में अनिर्णय की स्थिति बन गई है. इस दिन रखें मोहिनी एकादशी का व्रत: पचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 22 मई को सुबह 9.30 बजे से है. जो कि अगले दिन यानी 23 मई को सुबह 6.40 बजे तक रहेगी. पंडितों के अनुसार उदयव्यापनी तिथि से ही व्रत रखना उत्तम होता है. ऐसी दशा में एकादशी की तिथि सूर्योदय के समय 23 मई को रहेगी न कि 22 मई को. इस लिए मोहिनी एकादशी का व्रत 23 मई को रखा जाएगा.More Related News