Mohini Ekadashi 2021: इस दिन है मोहिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पारण एवं पूजा विधि
ABP News
Mohini Ekadashi 2021 Vrat: मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. मोहनी एकादशी व्रत रखने से व्रतधारी के पापों का अंत होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Mohini Ekadashi 2021 Puja Vidhi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथ की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन श्रीहरि ने समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत को राक्षसों से बचाने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 23 मई को रखा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मोहनी एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के पापों का अंत होता है और व्यक्ति धीरे –धीरे मोहजाल से मुक्त होकर मोक्ष की ओर अग्रसर होता है. आइये जानें शुभ मुहूर्त और इसकी पूजा विधि. मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्तMore Related News