![Mohini Ekadashi: इस बार मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ तुलसी और पीपल की जरूर करें पूजा, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/15f8e13933d95a076a32466d6254a290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mohini Ekadashi: इस बार मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ तुलसी और पीपल की जरूर करें पूजा, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
ABP News
Mohini Ekadashi 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों में मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु, तुलसी और पीपल की पूजा से अति शुभ फल प्राप्त होता है.
Mohini Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार 2022 में मोहिनी एकादशी व्रत 12 मई दिन गुरुवार को है. हिंदू धर्म ग्रथों के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. हालांकि इस बार यह तिथि दो दिन 11 और 12 मई को है परंतु मोहिनी एकादशी व्रत 12 मई को ही रखा जायेगा. मोहिनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 13 मई को किया जाएगा.
मोहिनी एकादशी व्रत से पूर्ण होगी मनोकामना
More Related News