Mohammed Siraj विकेट लेने के बाद होंठों पर उंगली रखकर क्यों करते हैं सेलिब्रेट?
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) न सिर्फ विकेटों की झड़ी लगा रहे हैं, बल्कि वो अपने क्रिटिक्स को भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
लंदन: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड (England) के मैदान में गदर मचा रहे हैं. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए. जब भी सिराज विकेट हासिल करते हैं तब वो एक खास तरीके से सेलिब्रेशन करना पसंद करते हैं. The short ball strategy at Lords does it again, for India! टीम इंडिया (Team India) के पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. वो विकेट लेने के बाद होंठों पर उंगली रखकर जश्न मनाते हैं. उनके इस अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है. सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में 4 विकेट लेने के बाद भी ऐसे ही सेलिब्रेट किया. Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV ( ) now!More Related News