Mohammed Shami Troll: इमरान प्रतापगढ़ी का ट्रोलर्स को करारा जवाब, '14 महीने की बेटी ICU में थी, शमी भारत के लिए बॉलिंग कर रहे थे'
ABP News
विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के हाथों हार मिलने के बाद विराट सेना को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए तो शर्मनाक टिप्पणी की जा रही है.
Imran Pratapgarhi Supports Mohammed Shami: T-20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ियों को काफी भला-बुरा कह रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रोलर शमी के धर्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि, देश की तमाम हस्तियां भारतीय टीम के इस गेंदबाज के सपोर्ट में उतरी हैं. राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर तक मोहम्मद शमी का बचाव कर रहे हैं.
उधर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी मोहम्मद शमी के बचाव में उतर आए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्रोलर्स को याद दिलाया कि शमी उस वक्त भी देश के लिए खेल रहे थे जब उनकी 14 महीने की बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर शमी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.