Mohammad Rizwan Pakistan Team New Captain: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल... मोहम्मद रिजवान बने व्हाइट बॉल टीम के कप्तान
AajTak
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. अब मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पीसीबी ने ये बड़ा फैसला लिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया है. रिजवान टी20 और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर रिजवान को कप्तान बनाना पीसीबी का एक बड़ा फैसला है. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे.
ये खिलाड़ी बना उप-कप्तान
बता दें कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में सलमान अली आगा को पाकिस्तान का उप-कप्तान बनाया गया है. पत्रकारों से बात करते हुए पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, 'हम उन्हें वह सभी सहायता देंगे जिसकी आवश्यकता है. हमें अपने युवा खिलाड़ियों का सपोर्ट करने की आवश्यकता है. हमें अपने घरेलू क्रिकेट ढांचे को भी मजबूत करने की आवश्यकता है.'
PCB Chairman Mohsin Naqvi, selection committee members Aqib Javed and Azhar Ali, along with Pakistan's white-ball captain Mohammad Rizwan and vice-captain Salman Ali Agha's press conference in Lahore. Watch live ➡️ https://t.co/ou4SCVgxGl pic.twitter.com/W4QaRnWmKf
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नकवी ने कहा कि बोर्ड की ओर से बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया था. यह बाबर का खुद का फैसला था और वह कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देना चाहते थे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बाबर आजम ने घोषणा की थी कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5401 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), शाहीन शाह आफरीदी
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.