Mohammad Rizwan on Shami: शमी के समर्थन में पाकिस्तान में उठी आवाज, ओपनर रिजवान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
ABP News
Mohammad Rizwan: ट्रोलर्स के निशाने पर आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सात समंदर पार से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान ने शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
Mohammad Rizwan comes in support of Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) को सात समंदर पार से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) ने शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
बता दें कि रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. पाकिस्तान ने 152 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. शमी की बात करें तो वह इस मैच में काफी महंगे रहे थे. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे.