![Mogambo से लेकर Ashraf Ali तक, इन किरदारों ने एक्टिंग की दुनिया में Amrish Puri को कर दिया अमर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/6f5fcd904bfdf23af3375da8e0897d92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mogambo से लेकर Ashraf Ali तक, इन किरदारों ने एक्टिंग की दुनिया में Amrish Puri को कर दिया अमर
ABP News
अमरीश पुरी(Amrish Puri) ने एक से बढ़कर एक किरदार अपने 30 साल के फ़िल्मी करियर में जिए जिनमें से कुछ किरदार दर्शकों के दिलों में इस तरह बसे कि ये शायद ही कभी उनकी यादों से मिट सकेंगे.
बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार आवाज़ और बेहतरीन एक्टिंग आज भी उनके फैन्स के दिलों में जिंदा है. अमरीश पुरी ने एक से बढ़कर एक किरदार अपने 30 साल के फ़िल्मी करियर में जिए जिनमें से कुछ किरदार दर्शकों के दिलों में इस तरह बसे कि ये शायद ही कभी उनकी यादों से मिट सकेंगे. आज हम नज़र डालेंगे कुछ ऐसी ही किरदारों पर जिन्हें अमरीश पुरी ने अपनी अदायगी से अमर कर दिया. मोगैम्बो: 'मोगैम्बो खुश हुआ' फिल्म मिस्टर इंडिया के इस डायलॉग को सुनते ही सिनेमाहॉल में सन्नाटा छा जाता था. लोग मोगैम्बो के अंदाज़ में अमरीश पुरी को इतना पसंद करने लगे कि ये उनकी पहचान बना गया.More Related News