Modi-Johnson Meet: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकती है बातचीत
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचे. बोरिस जॉनसन का जहाज अहमदाबाद में उतरा. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जॉनसन की बातचीत का मुख्य फोकस हिंद-प्रशांत की स्थिति पर होगा क्योंकि ब्रिटेन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की जबरदस्ती का कड़ा विरोध करता है.
इसके अलावा दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. दोनों प्रधानमंत्री रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम में सहयोग को और गहन करने के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित करेंगे.
मोदी और जॉनसन के बीच वार्ता से दोनों देशों के बीच व्यापार को और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. बता दें कि जॉनसन की भारत यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटिश प्रधान मंत्री को घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं.
बोरिस जॉनसन का शेड्यूल...
- राष्ट्रपति भवन में 8 बजकर 55 मिनट पर स्वागत
- राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर 9 बजकर 35 बजे माल्यार्पण
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए नारा दिया था, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस नारे की पूरे चुनाव में खूब चर्चा हुई. जहां विपक्ष ने बीजेपी पर नारे के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी को नारे से चुनाव में बड़ा लाभ मिला. अब इसी नारे को लेकर शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद का प्रमुख दावेदार बता रहे हैं.
संविधान दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने संभल की हिंसा को लेकर बीजेपी पर तीखा वार करते हुए उसे संविधान विरोधी कहा है. इसी बीच संभल से बेहद दिलचस्प तस्वीर आयी है जहां पुलिस संविधान दिवस मना रही है और संविधान की शपथ ले रही है. हालांकि विपक्ष का कहना है कि इस घटना से बीजेपी की संविधान में असली आस्था उजागर हो चुकी है, जो सिर्फ एक दिखावा है.