
Modi Cabinet Mega Reshuffle: मोदी कैबिनेट के विस्तार-फेरबदल में किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं, टीम में सिर्फ नकवी मुस्लिम चेहरा
ABP News
मोदी मंत्रिमंडल में कुल 15 सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में और 28 ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उत्तर प्रदेश जैसे चुनावी दृष्टि से अहम राज्यों को खासा तवज्जो दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को किए व्यापक फेरबदल और विस्तार में पिछड़ा वर्ग, दलितों, जनजातीय समुदाय और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है. लेकिन किसी मुस्लिम चेहरे को शामिल नहीं किया गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्रिमंडल में समुदाय के अकेले प्रतिनिधि हैं. हालांकि, अमित शाह सहित पांच मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम आकांक्षियों में से एक थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली, जबकि एमजे अकबर के इस्तीफे के बाद, अटकलें थीं कि समुदाय के एक व्यक्ति को शामिल किया जा सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, 'बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं होनी चाहिए, क्योंकि दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक उनके एजेंडे में नहीं है.'More Related News