![Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/d5e03514e79ea0959e56fccd5871f571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल किया
ABP News
Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में गेहूं समेत अन्य रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया.
Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने आज गेहूं समेत अन्य रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. जौ पर 35 रुपये, चना पर 130 रुपये, मसूर पर 400 रुपये, सरसों पर 400 रुपये और कुसुम पर 114 रुपये एमएसपी बढ़ाया गया है. यानि अब जौ 1635 रुपये, चना 5230 रुपये, मसूर 5500 रुपये, सरसों 5050 रुपये और कुसुम 5471 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना से घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.More Related News