Modi सरकार के इस एक्शन से उड़ी Britain की नींद, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर बदल गए सुर
Zee News
कोरोना वैक्सीन को मान्यता देने को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच भारत ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार सकते में आ गई है. मोदी सरकार ने ब्रिटेन से आने वालों के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य किया है. इसके साथ ही यूके के सुर बदल गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) सर्टिफिकेट पर ब्रिटेन (Britain) के रुख के खिलाफ भारत ने जो कदम उठाया है, उससे बोरिस जॉनसन सरकार सकते में आ गई है. भारत (India) में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता का अब कहना है कि हम भारतीय कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने के लिए मोदी सरकार को तकनीकी सहयोग जारी रखेंगे. दरअसल, ब्रिटेन के मिजाज में यह बदलाव भारत के सख्त कदम की वजह से आया है, जिसके तहत यूके से आने वालों के लिए 10 दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य किया गया है. We are continuing to engage with Govt of India on technical cooperation to expand UK recognition of vaccine certification to people vaccinated by a relevant public health body in India: Spokesperson of British High Commission in India
ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि ब्रिटेन से आने वालों को भारत में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. इससे पहले, ब्रिटेन ने भारत में लगने वाली कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था, जिस पर भारत ने उसे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन तकनीकी पेच फंसाते हुए सर्टिफिकेट पर सवाल उठा दिया.