
Model Mona Rai Murder: आशिक की पत्नी और बेटे ने इस डर से दी थी मॉडल मोना राय की सुपारी, आरा से बुलाए गए थे शार्प शूटर
ABP News
लगभग नौ सालों से मॉडल मोना राय का बिल्डर राजू राय के साथ संबंध था. बिल्डर राजू राय मॉडल का परिवार सहित सभी खर्च उठता था.ये बात बिल्डर की पत्नी और उसके बेटे विकास को नागवार गुजरी.
पटना: मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) की मर्डर मिस्ट्री का पटना की पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें तो मॉडल की हत्या एक्स्ट्रा मैरीटीयल अफेयर में की गई है. मॉडल के बिल्डर आशिक की पत्नी और बेटे ने ही हत्या कराई है. बता दें कि बीते 12 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ के पास मॉडल मोना राय को उसकी घर के गेट के पास दो गोलियां दाग दी थीं. घटना के बाद घायल अवस्था में मोना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी.
नौ सालों से बिल्डर संग था संबंध
More Related News