![Mobile Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बंद करना चाहते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर? जानिए क्या है इसका तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/1a6fe106163d1bd2a7d15ac1b8507007_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mobile Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बंद करना चाहते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर? जानिए क्या है इसका तरीका
ABP News
Mobile Tips: कई बार इस फीचर की वजह से हम लिखना कुछ चाहते हैं और सामने वाले के पास टाइप होकर कुछ और चला जाता है, जिससे दिक्कत हो जाती है. आइए जानते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर को कैसे बंद कर सकते हैं.
Mobile Tips: आजकल जो स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उनमें कई शानदार और बेहद काम के फीचर्स दिए जा रहे हैं, इनमें से एक है ऑटोकरेक्ट फीचर. लेकिन कई बार इस फीचर के कारण हम लिखना कुछ चाहते हैं और सामने वाले के पास टाइप होकर कुछ और चला जाता है, जिससे समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में यूजर्स इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं लेकिन कई यूजर्स को इसे डिसेबल करना नहीं आता है. अगर आप भी ऐसे यूजर हैं तो आज हम आपकी ये परेशानी हल कर देंगे. आइए जानते हैं ऑटो करेक्ट फीचर को कैसे बंद किया जाता है.
ऑटोकरेक्ट फीचर को ऐसे करें बंद
More Related News