
MLA अखिल गोगोई को NIA कोर्ट ने UAPA के तहत सभी आरोपों से किया बरी, जेल से रिहा हुए
ABP News
NIA असम में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक आंदोलन में अखिल गोगोई और उनके साथियों की कथित भूमिका से संबंधित मामलों की जांच कर रही थी.
गुवाहाटी: असम शिवसागर से विधायक अखिल गोगोई को जेल से रिहा कर दिया गया है. एक विशेष एनआईए अदालत ने उन्हें और उनके तीन साथियों को दिसंबर 2019 में असम में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक आंदोलन में कथित भूमिका के लिए यूएपीए के तहत सभी आरोपों से बरी कर दिया है. गोगोई और उनके साथी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत दो मामलों में आरोपी थे. निर्दलीय विधायक और उनके दो अन्य साथियों को पहले मामले में 22 जून को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.More Related News