Mizoram-Assam Dispute: संयुक्त बयान में कहा- मिजोरम न जाने की सलाह वाली एडवाइजरी वापस लेगी असम सरकार
ABP News
Mizoram-Assam Border Dispute: मिजोरम और असम ने सीमा विवाद पर बातचीत की, सौहार्दपूर्ण तरीके से मुद्दे को सुलझाने पर सहमत हुए हैं.
Mizoram-Assam Border Dispute: मिजोरम और असम के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच दोनों राज्य सरकारों की तरफ से गुरूवार को एक संयुक्त बयान जारी कर बातचीत के जरिए समाधान तलाशने पर जोर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिजोरम और असम ने सीमा विवाद पर बातचीत की, सौहार्दपूर्ण तरीके से मुद्दे को सुलझाने पर सहमत हुए हैं. इसके साथ ही, मिजोरम की यात्रा नहीं करने के संबंध में पहले जारी परामर्श को असम वापस लेगा. असम और मिजोरम ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि सीमा पर तनाव को खत्म करने के लिए गृह मंत्रालय और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से उठाए गए कदमों पर आगे बढ़ेंगे और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान तलाशेंगे.More Related News