MIUI 13 Rollout: शियोमी ने लॉन्च किया MIUI 13, जानिए किन स्मार्टफोन्स के यूजर्स को मिलेगा ये नया अपडेट
ABP News
Xiaomi MIUI 13 Rollout: MIUI 13 इसे हासिल करने के लिए लिक्विड स्टोरेज, एक नया सिस्टम-लेवल फाइल स्टोरेज सिस्टम भी जोड़ता है.
Xiaomi Redmi MIUI 13: शियोमी ने भारत में आधिकारिक तौर पर MIUI 13 लॉन्च कर दिया है. यह आने वाले समय में अलग अलग Mi, Xiaomi और Redmi-ब्रांड के स्मार्टफोन में आने वाला है. MIUI 13 के साथ, Xiaomi का कहना है कि यह 60 प्रतिशत तक डिवाइस पर डीफ़्रैग्मेन्टेशन एफिशिएंसी में सुधार करेगा, साथ ही MIUI के पिछले वेरिएंट की तुलना में 60 प्रतिशत तक पढ़ने और लिखने की एफिशिएंसी में सुधार करेगा. MIUI 13 इसे हासिल करने के लिए लिक्विड स्टोरेज, एक नया सिस्टम-लेवल फाइल स्टोरेज सिस्टम भी जोड़ता है.
MIUI 13 नए विजुअल चेंज भी लेकर आता है जैसे कि नए विजेट जो iOS 15 विजेट की याद दिलाते हैं. एक साइडबार भी है जो यूजर्स को फ़्लोटिंग विंडो से 10 ऐप तक तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देगा, जिसे एक सिंपल स्वाइप के साथ ट्रिगर किया जा सकता है, सभी उन ऐप को छोड़े बिना जिसमें वे वर्तमान में हैं.