
Mithun Sankranti 2021: मिथुन संक्रांति कब है? पिता का आशीर्वाद लेने से सूर्य देते हैं शुभ फल, मान सम्मान में होती है वृद्धि
ABP News
15 जून, मंगलवार को सूर्य राशि परिवर्तन (Sun Transit In Gemini 2021) कर रहे हैं.मिथुन राशि में सूर्य प्रवेश कर रहे हैं. इसे मिथुन संक्रांति (Mithun Sankranti 2021) भी कहा जाता है.मिथुन संक्रांति पर दान और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
Mithun Sankranti 2021: पंचांग के अनुसार सूर्य वृष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर, 15 जून, मंगलवार को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन को मिथुन संक्रांति के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों में सूर्य को एक प्रमुख देवता माना गया है, जो प्रकाश प्रदान करते हैं. प्रकाश से ही अंधकार को दूर किया जाता है. सूर्य अनुशासन का प्रतीक है. संक्रांति पर सूर्य की विशेष पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार सूर्य का राशि परितर्वन ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि को हो रहा है. इस दिन मंगलवार का दिन है. चंद्रमा इस दिन कर्क राशि में मंगल के साथ युति बनाए हुए है, जो की चंद्र मंगल योग बना रहे हैं. सभी नवग्रहों में सूर्य ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो वक्री नहीं होता है. वर्तमान समय में बुध और शनि ग्रह वक्री अवस्था में हैं. 20 जून को देव गुरु बृहस्पति भी वक्री होने जा रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.More Related News