Mithun Chakraborty Birthday: कभी नक्सली विचारधारा को था अपनाया, पहली फिल्म में ही National Award किया अपने नाम
Zee News
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे हैं. अपने जमाने में मिथुन ने गजब फिल्में दीं. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.
नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे हैं. अपने जमाने में मिथुन ने गजब फिल्में दीं. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक सफल एक्टर बनने से पहले मिथुन एक नक्सली हुआ करते थे? पत्रकार अली पीटर जॉन के साथ बातचीत में मिथुन (Mithun Chakraborty) ने बताया था कि वो एक दौर में नक्सल विचारधारा के साथ थे. हालांकि उनके परिवार में हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया था. 16 जुलाई 1950 को मिथुन का जन्म एक निम्न-मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. 1960 के दशक में बंगाल में अल्ट्रा लेफ्ट विचारधारा का प्रभाव था और मिथुन भी उस चरमपंथी विचारधारा के साथ बह गए थे. इसी विचारधारा के चलते नक्सली आंदोलन की स्थापना हुई थी. मिथुन की तरह ही हजारों अन्य बंगाली युवा भी इस मूवमेंट शामिल थे.More Related News