Mithali Raj ने रचा इतिहास, एक ही दिन में तोड़ डाले 2 World Records
Zee News
मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे किए हैं. वारसेस्टर में खेले गए वनडे मुकाबले में इस दिग्गज ने न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूरे किए, बल्कि वो वनडे की सबसे कामयाब वनडे कप्तान भी बन गईं.
वारसेस्टर: भारतीय महिला टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशल क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया है, जो पुरुष क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हो हासिल है. The leading run-scorer across formats in women's cricket मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड (England) की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड (Charlotte Edwards) को पीछे छोड़ते हुए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. Take a bow, !More Related News