)
Mistakes To Avoid In Pregnancy: प्रेग्नंसी में बिल्कुल न करें ये 6 गलतियां, मिसकैरेज का बन सकती हैं कारण
Zee News
Mistakes To Avoid In Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाएं जाने-अंजाने में ऐसी गलती कर बैठती हैं, जिससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे और उन्हें कई नुकसान झेलने पड़ जाते हैं.
नई दिल्ली: Mistakes To Avoid In Pregnancy: प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का बेहद सुखद समय होता है. इस दौरान उनके गर्भ में एक शिशु पल रहा होता है, जिसको लेकर वे हमेशा सतर्क रहती हैं और अपनी केयर करती हैं. बता दें कि प्रेग्नेंसी में हमारा शरीर में बेहद सेंसिटिव हो जाता है. इस दौरान हार्मोन इंबैलेंस, भूख कम लगना, चिड़चिड़ापन और एसिडिटी जैसी कई परेशानियां भी होने लगती है. उतार-चढ़ाव के इस समय में खुद को फिट रखना और बच्चे की केयर करना बेहद जरूरी होता है, हालांकि इस दौरान कई महिलाएं जाने-अंजाने में ऐसी गलती कर बैठती हैं, जिससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे और उन्हें कई नुकसान झेलने पड़ जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि प्रेग्नेंसी में आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.