
Mission Shakti Third Phase: मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आज होगा शुभारंभ, 75 महिलाओं को मिलेगा सम्मान
ABP News
यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आज आगाज होगा. मिशन शक्ति के कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
Mission Shakti Launch Today: यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आज से आगाज होगा. इसको लेकर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत सीएम 29.68 लाख महिलाओं के खाते में 451 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खातों 30.12 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए 75 महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. इसमें पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं होंगी. सबसे अधिक 11 महिलाएं लखनऊ की होंगी.More Related News