
Miss Universe Harnaaz Sandhu: क्राउन जीतने के बाद हरनाज संधू का पहला रिएक्शन- चक दे फट्टे इंडिया!
ABP News
Miss Universe 2021 Winner: मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पूरे 21 साल बाद हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत लाई हैं. हरनाज संधू का नाम विनर के तौर पर लिए जाने के बाद उन्होंने ये रिएक्शन दिया.
Miss Universe Harnaaz Sandhu Photos: भारत को मिस यूनिवर्स 2021 में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारत की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिस यूनिवर्स 2021 के टाइटल से नवाजा गया है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पूरे 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत लेकर आई हैं. हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) का जब मिस यूनिवर्स 2021 के विनर के तौर पर नाम अनाउंस किया गया तो वह इमोशनल हो गईं.
हरनाज संधू (Harnaaz) ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद कहा कि मैं सर्वशक्तिमान, अपने माता-पिता और मिस इंडिया संगठन का शुक्रियादा करती हूं. इन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया और मेरा सपोर्ट किया. सभी को खूब सारा प्यार जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की.