![Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu पहले ऐसी दिखती थीं, स्कूल में हो चुकीं हैं बॉडी शेमिंग की शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/82cef0b8db0d9672a089b12760a40948_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu पहले ऐसी दिखती थीं, स्कूल में हो चुकीं हैं बॉडी शेमिंग की शिकार
ABP News
Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 बनीं हरनाज संधू के बारे में हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में जब हमने हरनाज का इंस्टाग्राम छाना तो पहली नजर में ही हमें काफी कुछ हरनाज के बारे में पता चला.
Harnaaz Sandhu Before The Miss Universe: 70वें मिस यूनिवर्स 2021 (70th Miss Universe) में पूरे 21 साल बाद एक बार फिर से भारत ने पूरे ब्रह्मांड के समाने खूबसूरती की मिसाल पेश की है. चंडीगढ़ (Chandigarh) की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 75 से ज्यादा देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया. इस बीच हरनाज और उनके परिवार के अलावा देश में भी खुशी और गर्व का माहौल बना हुआ है. हरनाज पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में जब हमने हरनाज का इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Harnaaz Sandhu Instagram Profile) छाना तो पहली नजर में ही हमें काफी कुछ हरनाज के बारे में पता चला.
कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हरनाज़ का इंस्टा अकाउंट देखने से अंदाज़ा लग रहा है कि वो काफी सादगी से जिंदगी जीती हैं.