Miss Universe 2020: म्यांमार की Thuzar Wint Lwin ने लोगों से की अपील, कहा- हमारे लोग मर रहे हैं
Zee News
मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) में भाग लेने वाली म्यांमार (Myanmar) की थूजर विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) अपने देश हुए तख्तापलट को लेकर आवाज बुलंद की हैं. अंतरराष्ट्रीय मंच से उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके देश के साथ आएं.
नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) में भाग लेने वाली म्यांमार (Myanmar) की थूजर विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) ने रविवार को प्रतियोगिता के दौरान एक जरूरी संदेश दिया है. उन्होंने मिस यूनिवर्स के मंच का इस्तेमाल करते हुए दुनिया को सैन्य जुंटा के खिलाफ बोलने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों को बताया कि जो भी इनका विरोध करते हैं वो मारे जाते हैं. सैन्य जुंटा म्यांमार की सत्ता पर एक फरवरी से काबिज है. म्यांमार (Myanmar) की थूजर विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हमारे लोग मर रहे हैं. हर दिन सेना द्वारा गोली मार दी जा रही है. मैं सभी से म्यांमार के बारे में आवाज उठाने का आग्रह करना चाहूंगी. तख्तापलट के बाद से मिस यूनिवर्स म्यांमार के रूप में मैं जितना कर सकती हूं बोल रही हूं.More Related News