![Mirzapur के मुन्ना भैया उर्फ Divyendu Sharma और Gajraj Rao जल्द बड़े पर्दे पर Imtiaz Ali के साथ करेंगे धमाका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/6f505e11772e6c90b813e64eca7e5ce2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mirzapur के मुन्ना भैया उर्फ Divyendu Sharma और Gajraj Rao जल्द बड़े पर्दे पर Imtiaz Ali के साथ करेंगे धमाका!
ABP News
Imtiaz Ali With Divyendu Sharma: मिर्जापुर में मुन्ना भैया बनकर गदर मचाने वाले दिव्येंदु आजकल कहां हैं, ये जानकर आप जरूर एक्साइटेड होने वाले हैं, क्योंकि ये एक्टर बहुत जल्द कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं.
Imtiaz Ali With Divyendu Sharma: दिव्येंदु शर्मा...नाम सुनते ही एक ही कैरेक्टर जहन में आता है, वो है मिर्जापुर का मुन्ना भैया. जिसे इंडियन ऑडिएंस ने कुछ ज्यादा ही पसंद किया. प्यार का पंचनामा में लिक्विड का किरदार निभाकर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले दिव्येंदु आजकल कहां है, ये जानकर आप जरूर एक्साइटेड होने वाले हैं, क्योंकि ये एक्टर बहुत जल्द कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं. वो भी इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर के साथ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्येंदु गुपचुप तरीके से इम्तियाज अली प्रोडक्शन हाउस के लिए एक फीचर फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसमें बधाई हो के एक्टर गजराज राव भी नजर आने वाले हैं.