
Mirabai Chanu के कोच का गाजियाबाद में हुआ भव्य स्वागत, जानिए क्या कहा
ABP News
गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र के रहने वाले मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा का भव्य स्वागत किया गया है. विजय शर्मा का कहना है कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उभारने की पूरी कोशिश रहती है.
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आई हैं. वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका और उनके कोच का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जहां लोग उनकी जीत से गदगद हैं. वही बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है. फिलहाल मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा की बात करें तो वह गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह रेलवे में कार्यरत हैं, मीराबाई चानू के कोच मोदीनगर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत समारोह हुआ. विजय शर्मा को लोगों ने सम्मानित किया. इसी मौके पर विजय शर्मा ने कहा यह देश के लिए गौरव की बात है, 21 वर्षों बाद वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल आया है.More Related News