![Mira Rajput ने ओपरा विन्फ्रे के साथ Meghan Markle और Prince Harry के इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/b262642fe8709b8d3313ebfcd52d1bd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mira Rajput ने ओपरा विन्फ्रे के साथ Meghan Markle और Prince Harry के इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट
ABP News
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने ओपरा विन्फ्रे के साथ प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के इंटरव्यू को याद किया है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor की मीरा राजपूत (Mira Rajput) इस बार अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों मेंं आईं हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने कुछ समय पहले मशहूर अमेरिकन होस्ट ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के साथ मेघन मार्कल (Meghan Markle)और प्रिंस हैरी ( Prince Harry) के इंटरव्यू को याद किया, मीरा ने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की हैं.
मीरा राजपूत ने जो फोटो शेयर की हैं वो पिछले दिनों पहाड़ों पर बिताई गई छुट्टियों की हैं. इस फोटो में उन्होंने ग्रे कलर के बुने हुए स्वेटर के साथ ब्लू जींस पहनी हैं. मीरा किसी दूसरी तरफ देखती नजर आ रहीं हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. हमेशा की तरह मीरा इस लुक में काफी एलीगेंट लग रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ हैं. मीरा लकड़ी की कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के साथ मीरा ने इसे कैप्शन में लिखा,"इसे कैप्शन दें.. मैं ओपरा के एचएम इंटरव्यू के दौरान 'व्हाट' कहने के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती.."