Mining in UP: मंत्री के शिकायत के बाद CM कार्यालय सख्त, 136 क्रशर प्लांट संचालकों को जारी किया गया नोटिस
ABP News
Sonbhadra Crusher Plants: सोनभद्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 136 क्रशर प्लांट के संचालकों को नोटिस जारी किया है. ध्वनि और वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मानकों का पालन किए जाने की बात कही गई है.
Notice Issued to Sonbhadra Crusher Plants: सोनभद्र (Sonbhadra) पर्यावरण प्रदूषण (Pollution) के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. अब यहां खनन (Mining) क्षेत्रों में संचालित क्रशर प्लांटों (Crusher Plants) को प्रदूषण नियंत्रण के मानकों की अनदेखी भारी पड़ेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिल्ली मारकुंडी बाड़ी डाला में चल रहे 136 क्रशर प्लांट के संचालकों को नोटिस जारी किया है. उन्हें हिदायत दी गई है कि प्लांट के संचालन में ध्वनि और वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मानकों का सख्ती से पालन किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रतिदिन के हिसाब से 6250 रुपये की दर से जुर्माना लगाया जाएगा.
पहाड़ियों को तोड़ने के लिए किया जाता है विस्फोट बता दें कि, ओबरा तहसील के अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी बाड़ी डाला जिले का प्रमुख खनन क्षेत्र है. यहां पत्थर की खदानें संचालित हैं. पत्थर निकालने के लिए पहाड़ियों के नीचे विस्फोटक के जरिए पहाड़ियों को तोड़ा जाता है. तेज धमाके से पूरा क्षेत्र सहम जाता है. कई बार धमाके की आवाज इतनी ज्यादा होती है कि बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से त्रस्त लोगों को की सेहत पर घातक साबित होती है. सुरक्षित विस्फोट के लिए विशेषज्ञ कर्मचारी की तैनाती का निर्देश है लेकिन ज्यादातर प्लांटों में इसका पालन नहीं हो रहा है.