
Mini LED टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए Samsung के नए Smart TV, जानें कीमत
Zee News
निओ QLED TV का चयन करने वाले उपभोक्ता गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस, गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट एलटीई, 20,000 रुपये तक का कैशबैक और 15 -18 अप्रैल के बीच 1,990 रुपये से कम की ईएमआई जैसी पेशकशों का लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: Mini LED टेक्नोलॉजी लॉन्च करने के मामले में कोरियन कंपनी सैमसंग ने बाजी मार ली है. सैमसंग ने अपना नया Ultra Premium Neo QLED TV रेंज लॉन्च कर दिया है. इसमें अत्याधुनिक Mini LED का इस्तेमाल किया गया है. बताते चलें कि Mini LED एक बिलकुल नई टेक्नोलॉजी है जिसे बहुत जल्द Apple अपने iPad और iMac में यूज करने वाली है. सैमसंग ने बुधवार को भारत में 99,990 रुपये से अपनी Ultra Premium Neo QLED TV लॉन्च की, जो बेजल-लेस इन्फिनिटी वन डिजाइन और ट्रू-टू-लाइफ पिक्चर क्वालिटी को सपोर्ट करती है. Neo QLED 8K टीवी दो मॉडल QN800A 75-इंच साइज के साथ और QN900A 85-इंच साइज में उपलब्ध होगा.More Related News