
Mimi से Natkhat तक, ये OTT Content आपको जरूर आएगा पसंद, लिस्ट में और भी हैं शानदार नाम
ABP News
यहां एक नजर उन हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज पर है जो इस हफ्ते डिजिटल स्पेस में आने वाली हैं. इसमें कृति सेनन से लेकर विद्या बालन तक की फिल्में शामिल हैं....
Natkhat-सबसे पहले बात करते हैं विद्या बालन की फिल्म नटखट की जो वूट सिलेक्ट पर 24 जुलाई को आने वाली है. विद्या बालन के अलावा फिल्म में सनिका पटेल, राजू अर्जुन भी मुख्य भूमिका में हैं. डायरेक्टर हैं शान व्यास. फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में शिक्षित करती है. A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)More Related News