Milkha Singh को Prasoon Joshi ने बताया जीवन की प्रेरणा, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि
Zee News
Milkha Singh Passes Away: मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. उनके जीवन पर बनीं फिल्म के लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी है.
नई दिल्ली: 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) अब इस संसार से विदा ले चुके हैं. उनके निधन से स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है. उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' (Bhag Milkha Bhag) के लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी है. प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा, 'भाग मिखा भाग लिखना एक सम्मान की बात थी जिसने मुझे मिल्खा जी के जीवन के बारे में जानने का और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया. अभी कुछ महीने पहले दिल्ली में उनसे और उनकी पत्नी निर्मल जी से मुलाकात हुई थी. 92 साल की उम्र में भी वे जीवन के प्रति पॉजिटिव थे. एक आशावादी व्यक्ति की सकारात्मकता हमेशा मेरे साथ गूंजती रहेगी.'More Related News