
Milk Price Hike: मदर डेयरी का दूध आज से 2 रुपये महंगा, मुंबई में गोकुल दूध के दाम भी बढ़े
ABP News
दिल्ली और एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. यह कीमते आज से लागू होंगी.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. यह मूल्यवृद्धि आज से लागू होगी. इससे पहले मदर डेयरी ने दिसंबर, 2019 में दूध की कीमतों में संशोधन किया था. मदर डेयरी से पहले एक जुलाई से अमूल ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. इस मूल्यवृद्धि को उचित ठहराते हुए मदर डेयरी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान डेयरी किसानों से दूध की खरीद की लागत आठ से 10 प्रतिशत बढ़ गई है. इसके अलावा अन्य परिचालन खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है.More Related News