Milk Price: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
Zee News
बढ़ती महंगाई के बीच मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: Milk Price Hike: देश में डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol) के बढ़ते दामों के बीच अब दूध के दामों (Milk Prices) में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले अमूल (Amul) ने दूध की कीमत बढाई थी. अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई कीमत 11 जुलाई से लागू होंगे. बता दें कि मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया है. नई कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था। मदर डेयरी ने कहा, 'अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है.' बयान में कहा गया, 'कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है.' — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News