Milk Crate Challenge: सोशल मीडिया पर लोकप्रिय वायरल चैलेंज बैन, Tiktok ने बताई ये वजह
ABP News
Tiktok Bans Milk Crate Challenge: टिकटॉक ने इस लोकप्रिय चैलेंज को चिंता के मद्देनजर बैन कर दिया है. उसका कहना है कि ट्रेंड में शिरकत करनेवाले यूजर गंभीर रूप से जख्मी हो सकते हैं.
Tiktok Bans Milk Crate Challenge: टिकटॉक ने आधिकारिक रूप से मिल्क वायरल चैलेंज को अपने प्लटफॉर्म पर बैन कर दिया है. उसका कहना है कि वायरल ट्रेंड खतरनाक गतिविधि को बढ़ावा दे रहा है. कंपनी के प्रवक्ता ने चैलेंज के सर्च इंजन को डिलीट करने की पुष्टि की है ताकि यूजर को जोखिम भरे ट्रेंड में शामिल होने से हतोत्साहित किया जा सके. प्रवक्ता ने कहा, "टिकटॉक महिमामंडित करने या बढ़ावा देनेवाले खतरनाक कृत्यों के कंटेट को रोकता है और हम वीडियो को हटाते हैं और अपने नियमों के तहत ऐसे कंटेट को हतोत्साहित करने के लिए सर्च को फिर से डायरेक्ट करने को कहा जाता है." क्या है Milk Crate Challenge?More Related News