
Military Exercise: जैसलमेर में भारतीय सेना का 'दक्षिण-शक्ति' युद्धाभ्यास, तीनों सेना और पुलिस के करीब 30 हजार जवान हुए शामिल
ABP News
Jaisalmer Military Exercise: युद्धाभ्यास के आखिरी दिन सेना ने अटैक हेलीकॉप्टर, आसमान से पैरा जंप के जरिए रण-क्षेत्र में कमांडोज़ का फ्री-फाल और स्वार्म-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया.
Rajasthan Military Exercise: निकट भविष्य में मल्टी-डोमेन युद्ध-क्षेत्र में किस तरह दुश्मन को एरियल-अटैक, हेली-बोर्न ऑपरेशन और स्वार्म-ड्रोन के जरिए छक्के छुड़ाने है, इसके लिए राजस्थान के रेगिस्तान में एक बड़े युद्धाभ्यास को भारतीय सेना ने पूरा किया है. दक्षिण-शक्ति नाम के इस युद्धाभ्यास में करीब 30 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया. शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर में दक्षिण-शक्ति युद्धाभ्यास का वेलिडेशन-पार्ट हुआ जिसमें अभी तक हुई वॉर-ड्रिल के अंतिम चरण को सीनियर कमांडर्स के सामने प्रदर्शित किया गया. गुरूवार को खुद थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी इस युद्धाभ्यास की समीक्षा करने जैसलमेर पहुंचे थे.
जैसलमेर में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास