Military Exercise: कजाकिस्तान के साथ ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज़ के लिए तराज़ पहुंची भारतीय सेना
ABP News
Military Exercise: भारत और कजाकिस्तान के बीच ये पांचवा साझा युद्धभ्यास है. इसके अलावा दोनों देशों की सेनाएं शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानि एससीओ मल्टीनेशन एक्सरसाइज में भी हिस्सा लेती हैं.
Military Exercise: अफगानिस्तान में तालिबान के एक बार फिर से कब्जा करने और अमेरिकी सेना के देश वापस लौटने के साथ ही भारत ने मध्य एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय सेना की एक टुकड़ी युद्धभ्यास के लिए मध्य-एशियाई देश, कजाकिस्तान पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, भारत और कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच 31 अगस्त से 13 सितबंर के बीच ये साझा एक्सरसाइज कजाकिस्तान के तराज़ मिलिट्री एरिया में हो रहा है. इस युद्धभ्सास का नाम 'काजइंड-2021' है.More Related News