Microwave Food for Health: माइक्रोवेव में न रखें ये बर्तन, हो सकती है जानलेवा बीमारी
ABP News
Microwave Food for Health: क्या आप जानते हैं कि भोजन को प्लास्टिक के डब्बे में रखकर माइक्रोवेव ओवन में पकाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है.
Do Not Put These Utensils In The Microwave: क्या आप जानते हैं कि भोजन को प्लास्टिक के डब्बे में रखकर माइक्रोवेव ओवन में पकाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. आप बांझपन, मधुमेह, मोटापा, कैंसर आदि के शिकार हो सकते हैं. विभिन्न अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने पाया है कि प्लास्टिक के डब्बे में भोजन को रखकर माइक्रोवेव ओवन में पकाने या गर्म करने पर उच्च रक्तचाप की समस्या पैदा हो सकती है. इससे प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है. मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को नुकसान पहुंचता है. दूसरी तरह के और कई भयावह दुष्प्रभाव सामने आते हैं. दरअसल, माइक्रोवेव ओवन में प्लास्टिक के बर्तन के गर्म होने पर उसमें मौजूद रसायनों का 95% तक रिसाव होता है.
जानिए किन किन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार