
Microsoft Windows 11 आज होगा रिलीज, अपने PC में इंस्टॉल कर सकते हैं या नहीं ऐसे करें चेक
ABP News
Windows 11 के लिए PC में कम से कम 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होनी चाहिए. 8 जनरेशन के Intel प्रोसेसर, सेलेक्टेड 7 जनरेशन के Intel प्रोसेसर वाले सीपीयू होने जरूरी है.
Microsoft Windows 11 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज यूजर्स के लिए इसे रिलीज किया जाएगा. वहीं इससे पहले यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या उनके पीसी या फिर लैपटॉप में ये काम करेगा या नहीं. अगर आपका भी ये सवाल है तो इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. कंपनी ने PC Health Check के नाम से पिछले दिनों एक टूल पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि उनके पीसी या फिर लैपटॉप में Windows 11 काम करेगी या नहीं. आइए जानते हैं इससे कैसे पता लगाएं.
Windows 11 के लिए PC में ये होना जरूरी Windows 11 के लिए PC में कम से कम दो कोर और 1GHz क्लॉक स्पीड होनी चाहिए. मेमोरी के मामले में कम से कम 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो तब ही आप इसके बारे में सोच सकते हैं. साथ ही TPM 2.0 फीचर समेत 64-बिट CPU की भी जरूरत होगी. माइक्रोसॉफ्ट ने CPU की एक लिस्ट जारी की है जो Windows 11 को सपोर्ट करेंगे. इस लिस्ट में 8 जनरेशन के Intel प्रोसेसर, सेलेक्टेड 7 जनरेशन के Intel प्रोसेसर से लैस सीपीयू शामिल हैं.