
Microsoft-OYO Deal: माइक्रोसॉफ्ट ने OYO में किया 37 करोड़ रुपये का निवेश
ABP News
Microsoft-OYO Deal: माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने भारत की बजट होटेल चेन OYO में लगभग 37 करोड़ रुपये (50 लाख डालर) का निवेश किया है. OYO ने इस हफ्ते रेग्युलेटरी फाईलिंग के दौरान ये जानकारी दी है.
Microsoft-OYO Deal: आईटी क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने भारत की बजट होटेल चेन OYO में लगभग 37 करोड़ रुपये (50 लाख डालर) का निवेश किया है. OYO ने इस हफ्ते रेग्युलेटरी फाईलिंग के दौरान ये जानकारी दी है. बता दें कि, OYO जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है और इस निवेश के बाद कंपनी की वैल्युएशन लगभग 668 अरब रुपये (9 बिलियन डॉलर) हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट ने इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों (CCCPS) के जरिये ये निवेश किया है. बता दें कि OYO में Airbnb, चीन की Didi Chuxing और Grab स्ट्रेटेजिक इंवेस्टर हैं. कंपनी के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने जुलाई में इस बात की जानकारी दी थी कि OYO जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है.More Related News