![Microsoft Outage या फिर साइबर अटैक? क्यों ठप हुआ सिस्टम, क्या है Russia कनेक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/669a35d04b31a-windows-19455139-16x9.jpg)
Microsoft Outage या फिर साइबर अटैक? क्यों ठप हुआ सिस्टम, क्या है Russia कनेक्शन
AajTak
Microsoft Outage: दुनियाभर में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह Microsoft Outage है. इस आउटेज की वजह CrowdStrike के एक अपडेट को माना जा रहा है. अपडेट रिलीज होने के कुछ ही वक्त में दुनियाभर में लोगों को Microsoft 365 की सर्विसेस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा मामला.
Microsoft 365 की सर्विसेस दुनियाभर में ठप होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसका बड़ा असर एविएशन सेक्टर, बैंकिंग सर्विसेस और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर पड़ रही है. इस पूरे आउटेज की वजह CrowdStrike के एक अपडेट को बताया जा रहा है.
CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है, जो माइक्रोसॉफ्ट और कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स को साइबर हमलों से बचाने का काम करती है. कंपनी ने एक बड़ा अपडेट रिलीज किया था, जिसकी वजह से लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोग इसे साइबर अटैक से जोड़कर देख रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह Windows पर काम करने वाले ज्यादा लाखों सिस्मट पर ब्लू स्क्रीन या शटडाउन होने की दिक्कत आना शुरू हुई. इस दिक्कत की वजह CrowdStrike को माना जा रहा है, जिसने अपना नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में कॉन्फिग्रेशन गलत हो गया, जिसकी वजह से Microsoft 365 यूजर्स पर असर पड़ रहा है.
CrowdStrike के CEO George Kurtz ने इस बारे में X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि वे अपने कस्टमर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ये दिकक्त विंडोज होस्ट के लिए जारी एक अपडेट की वजह से हुई है. इसका असर मैक और Linux पर नहीं पड़ा है. ये कोई साइबर अटैक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Microsoft सर्वर डाउन पर क्या बोली कंपनी?
कई लोगों का ये सवाल भी है कि क्या ये मजह टेक्निकल ग्लिच है या फिर किसी साइबर अटैक की वजह से दुनियाभर के सिस्टम ठप हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यूजर्स इस सवाल को उठा रहे हैं. वहीं साइबर एक्सपर्ट्स का भी ऐसा ही मानना है.
![](/newspic/picid-1269750-20250219184123.jpg)
जिस तरह ताले और तालीम की बात आती है, तो अलीगढ़ (Aligarh) का ज़िक्र होता है, बिल्कुल उसी तरह राष्ट्रपति की शेरवानी का ज़िक्र होते ही अलीगढ़ के तस्वीर महल इलाक़े से ताल्लुक रखने वाले मेहंदी हसन टेलर की चर्चा होती है. मेहंदी हसन टेलर की शॉप से पूर्व राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन से लेकर रामनाथ कोविंद तक के लिए शेरवानी बनवाई गई.
![](/newspic/picid-1269750-20250219141440.jpg)
THE World Reputation Rankings 2025: भारत के चार विश्वविद्यालयों ने टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में जगह बनाई है, लेकिन उनकी रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. इस साल सूची में Shiksha ‘O’ अनुंसधान ने पहली बार एंट्री की. आईआईटी बॉम्बे का नाम इस लिस्ट से बाहर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) टॉप भारतीय संस्थान है.
![](/newspic/picid-1269750-20250219100010.jpg)
सोशल मीडिया को सख्त निर्देश दिया गया है. DoT ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसे कंटेंट या ऐप्लिकेशन्स को रिमूव करने के लिए कहा है, जो कॉलर आईडी टैम्परिंग की जानकारी या सुविधा देते हैं. DoT ने ये कदम कुछ इन्फ्लुएंसर्स के वीडियो वायरल होने के बाद उठाया है, जिसमें यूजर्स को कॉलर आईडी स्पूफिंग की जानकारी दी जा रही थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250219095941.jpg)
Tesla India Showroom: बीते दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद अचानक कंपनी ने भारत में नौकरियों के लिए आवेदन (Tesla Hiring) मांगना शुरू कर दिया. अब कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लोकेशन को भी लगभग फाइनल कर दिया है.