Microsoft का धमाल, लेकर आया ऐसा टूल जो कई दिनों के काम सेकंड्स में कर देगा, नाम है Copilot
AajTak
Microsoft 360 Copilot Launch: माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot लॉन्च किया है. ये Open AI के GPT 4 बेस्ड टूल है जो कंपनी के Ms Office प्रोडक्ट्स में दिया जाएगा. Ms Words से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे तमाम प्रोडक्ट्स में इसका सपोर्ट ऐड किया जाएगा. इससे घंटों का काम चुटकियों में किया जा सकेगा.
Microsoft ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो शायद इस दशक का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल है. कंपनी ने तो इसे इस प्लेनेट का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल तक कह दिया है. Microsoft ने इसका नाम Co Pilot रखा है और ये सबकुछ Open AI के GPT 4 के बदौलत पॉसिबल हुआ है. आप Copilot टूल को ऐस्सिटेंट भी मान सकते हैं.
Co pilot क्या है, कैसे काम करता है और आपकी ज़िंदगी (खास कर वर्क लाइफ) कैसे आसान बना सकता है, इन सबके बारे में बात करेंगे. लेकिन इससे पहले Co pilot का एक छोटा सा उदाहरण बताता हूं. इस दिलचस्प उदाहरण से आपके अंदर भी Copilot को समझने की क्यूरियॉसिटी आएगी.
आप कहीं जॉब करते हैं और बॉस को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना है. या, आपको कहीं जॉब चाहिए उसके लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करना है.
एक ठीक ठाक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने में कम से कम एक दो घंटे का समय लगता है. कई बार कुछ दिन तक लोग पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन ही बनाते रहते हैं. लेकिन Copilot टूल से कई दिनों का काम कुछ सेकेंड्स में हो जाएगा.
पावर प्वाइंट के स्लाइड्स में क्या लिखना है, क्या डिज़ाइन रखना है, क्या एनिमेशन रखना, कौन सा टेंप्लेट सेलेक्ट करना है, फोटो कौन सा लगाना है, एनिमेशन किस तरह से यूज करना है वगैरह.. वगैरह... ये सबकुछ Copilot कुछ सेकेड्स में कर देगा. आपको बस एक Copilot को कमांड देना है और वो आपका घटों का काम सेकंड्स में कर देगा.
सत्य नडेला ने कहा, कीबोर्ड और माउस की तरह जरूरी हो जाएगा Co pilot...
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.