
Micromax In 2b Launch Update: आज भारत में लॉन्च होगा Micromax का नया फोन, ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर से होगा लैस
ABP News
Micromax In 2b स्मार्टफोन आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Micromax In 1b का सक्सेसर माना जा रहा है. फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
देसी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) आज भारत में अपना नया फोन माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2b) लॉन्च करने जा रही है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर की जाएगी. इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा दमदार प्रोसेसर दिया गया है. Micromax In 2b को यहां 10 से 15 हजार रुपये की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. संभावित स्पेसिफिकेशंसलीक रिपोट्स की मानें तो Micromax In 2b स्मार्टफोन में 6.5 इंच के एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं.More Related News