
Micromax In 2b Launch: डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Micromax का नया फोन
ABP News
Micromax In 2b स्मार्टफोन को 7,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. आप इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
चीनी मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए देसी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने आज भारत में अपना नया फोन माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2b) लॉन्च कर दिया है. फोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर के अलावा डुअल रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. ये है कीमतMicromax In 2b स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तय की गई है. वहीं फोन के 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे. माइक्रोमैक्स का ये फोन Black, Green और Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. अगर आप इस फोन को ऑर्डर करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे.More Related News